नाहन : भारतीय प्रो रेसलिंग के दिग्गज और WWE हॉल ऑफ फेमर दलीप सिंह राणा उर्फ ‘द ग्रेट खली’ एक लंबे इंतजार के बाद फिर से रिंग में उतरने जा रहे हैं। करीब 8 साल बाद उनकी रिंग में धमाकेदार वापसी होने वाली है, जिसकी आधिकारिक घोषणा उनकी रेसलिंग अकादमी CWE (Continental Wrestling Entertainment) द्वारा सोशल मीडिया पर की गई है।
खली जनवरी 2026 में वापसी मैच लड़ेंगे, जिसमें उनका सामना अमेरिकी प्रो-रेसलर पार्कर बोरदॉ से होगा — जो WWE तथा AEW दोनों के लिए रेसलिंग कर चुके हैं। CWE ने इस मुकाबले को लेकर पोस्ट जारी करते हुए कहा कि यह वापस आने के बाद खली का पहला बड़ा मुकाबला होगा, जिसे देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं।

पहले मैच में ‘द अंडरटेकर’ को हराकर तहलका मचाने वाले पहले भारतीय सुपरस्टार आखिरी बार 2018 में WWE के ‘ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल’ में नजर आए थे। उसके बाद से वह इन-रिंग एक्शन से दूर थे और युवाओं को रेसलिंग प्रशिक्षण देने पर ध्यान दे रहे थे। अब उनकी यह वापसी भारतीय रेसलिंग फैंस के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं मानी जा रही।
खली की वापसी से भारतीय युवाओं में रेसलिंग का उत्साह और बढ़ेगा। पंजाब और हिमाचल सहित कई राज्यों से युवा CWE के जरिए ट्रेनिंग लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। इस मैच से भारतीय प्रो-रेसलिंग को नई ऊंचाई मिलने की उम्मीद है।