Hills Post

8,89,25,024 में सिरमौर के टोल बैरियरों की नीलामी: मीरा मोहन्ती

Demo ---

नाहन: उम्मीदों के विपरीत आबकारी एवं कराधान विभाग ने सिरमौर जिला के कालाअंब टोल टैक्स बैरियर को नीलामी में अप्रत्याक्षित तौर पर 73.63 प्रतिशत की वृद्वि हासिल करने में सफलता प्राप्त कर ली है जबकि ऑवर ऑल 62.63 प्रतिशत राजस्व वृद्वि दर्ज हुई है। हरियाणा की सीमा से जुडे प्रदेश के प्रवेश द्वार कालाअंब टोल टैक्स बैरियर की नीलामी नाहन निवासी नीतिन चौहान के पक्ष में चार करोड 72 लाख रूपए में रही जबकि गत वर्ष यह बैरियर 2 करोड 50 लाख 65 हजार रूपए में नीलाम हुआ था। कालाअंब टोल टैक्स बैरियर नीतिन चौहान के पक्ष में टेंडर के आधार पर रही जिन्होंने बोली के दौरान रूचि नहीं दिखाई क्योंकि उन्होंने 4 करोड 61 लाख रूपए का टेंडर भरा था। बैरियर की अंतिम बोली कुलदीप ग्रोवर द्वारा 4 करोड 25 लाख रूपए बोली गई थी।

मंगलवार को सिरमौर के हरियाणा व उत्तराखंड से लगते कालाअंब, गोबिंदघाट व बहराल बैरियर उपायुक्त मीरा मोहंती की अगवाई में नीलाम किए गए। गत वर्ष विभाग को बेरियरों की नीलामी से 5 करोड 46 लाख 76 हजार का राजस्व मिला था जबकि वित्तीय वर्ष 2011-12 में विभाग को 8 करोड 91 लाख 5 हजार का राजस्व प्राप्त होगा। गोबिंदघाट बैरियर गत वर्ष के एक करोड 55 लाख की तुलना में इस बार दो करोड 53 लाख रूपए में रमेश आरोडा के पक्ष में नीलाम हुआ जबकि बहराल बैरियर शांतुल इंडस्ट्री ने गत वर्ष के राजस्व एक करोड 26 लाख 26 हजार की तुलना में इस वर्ष एक करोड 75 लाख 25 हजार में हासिल किया। कालाअंब बैरियर के साथ पांच टौक्स टैक्स बैरियरों को शामिल किया गया था जबकि गोबिंदघाट में तीन व बहराल में दो बैरियर शामिल थे। इस मौके पर उपायुक्त सिरमौर मीरा मोहंती, अतिरिक्त आयुक्त अषोक शर्मा के अलावा आबकारी एवं कराधान विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।