संवाददाता

आठवीं राष्ट्रीय बोशिया चैंपियनशिप ग्वालियर में  संपन्न

सोलन: बोशिया स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अध्यक्ष जसप्रीत सिंह धालीवाल, उपाध्यक्ष अशोक बेदी और महासचिव समिंदर सिंह ढिल्लों के कुशल नेतृत्व में आठवीं राष्ट्रीय बोशिया चैंपियनशिप का आयोजन ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में अटल बिहारी वाजपेयी विकलांगता खेल प्रशिक्षण केंद्र में हुई।

राष्ट्रीय बोशिया चैंपियनशिप

बोशिया इंडिया के सदस्य विपुल गोयल ने  बताया कि 8वीं बोशिया नेशनल सब जूनियर, जूनियर और सीनियर पुरुष और महिला चैंपियनशिप में पूरे भारत के 22 राज्यों से चुने गए 103 राज्य स्तरीय विजेताओं ने भाग लिया। इस नेशनल चैंपियनशिप में विशेष अतिथि के रूप में संजीव दुबे अध्यक्ष मध्य प्रदेश, सुमित कालिया कोषाध्यक्ष मध्य प्रदेश ने सहयोग दिया। इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बीसी 3 वर्ग के खिलाड़ी सचिन चमरिया दिल्ली प्रथम, आज्या राज झारखंड द्वितीय, महिला वर्ग बीसी 4 से पूजा गुप्ता हरियाणा प्रथम, अन्नपूर्णा कर्नाटक द्वितीय, उषा किरण तृतीय स्थान पर रहीं।

पुरुष वर्ग बीसी 4 में जतिन कुसवाल प्रथम, इशान अग्रवाल द्वितीय तथा जय साई तृतीय रहे। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस चैंपियनशिप के दौरान सभी खिलाड़ियों और उनके साथ आए परिवार के सदस्यों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था बोशिया स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा की गई थी।

इस मौके पर हेड कोच दविंदर सिंह टफी बराड़, कोच गुरप्रीत सिंह धालीवाल, जगरूप सिंह सूबा बराड़, अमनदीप सिंह बराड़, सुखजिंदर सिंह ढिल्लों, सिमरनजीत कौर रंधावा, रमन सिंह, जोबनजीत सिंह, खुश सिंह, डॉ. संस्कृति, डॉ. नवजोत सिंह , डॉ. लाख्शी, डॉ. भुलदेव सिंह, संदीप सिंह, कुलदीप सिंह, लवी शर्मा आदि ने तकनीकी अधिकारी, प्रशिक्षक एवं रेफरी के रूप में अपनी सेवाएं बखूबी निभाईं।