9 मई को मण्डी संसदीय क्षेत्र से नामांकन भरेंगे विक्रमादित्य

Demo ---

मंडी : आज विक्रमादित्य सिंह ने अपने FB पेज पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वो 9 मई , 2024 को प्रातः 11 बजे अपना नामांकन पत्र , मंडी संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार के रूप में भरने जा रहें हैं।

उसके बाद वो मण्डी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर जनता का संबोधन किया जाएगा। उन्होंने व्यास रिवर फ्रंट , मंडी स्मार्ट सिटी , जलोड़ी जोट के निर्माण , पांगी क्षेत्र को टनल से जोड़ने की वो पूरी कोशिश रहेगी।

vikrmaditya singh kangna

उन्होंने कहा कि यह मात्र एक राजनीति कार्यक्रम नहीं अपितु एक “संकल्प” होगा जो हम सब मिलकर मण्डी संसदीय क्षेत्र को देश का नंबर 1 क्षेत्र बनाने के लिए लेंगे। उन्होंने मंडी के सभी लोगों और खासतौर पर महिलाओं से निवेदन किया कि आप सब उपस्थित रहें।

Demo ---