नाहन: ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान मां भगवती पब्लिक स्कूल, हरिपुरधार के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय के कुल 9 विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर इतिहास रच दिया है।
इस वर्ष अप्रैल में आयोजित इस कठिन प्रवेश परीक्षा में छठी कक्षा के 6 और नौवीं कक्षा के 3 छात्रों ने सफलता प्राप्त की। कक्षा 6वीं से ओजस्वी, शौर्य ठाकुर, सिद्धार्थ ठाकुर, अंश चौहान, वंश चौहान और अध्ययन शर्मा, जबकि कक्षा 9वीं से समीक्षा, अक्षिता ठाकुर और अक्षिता राणा ने सैनिक स्कूल में प्रवेश पाया है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सविता ठाकुर ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के गणित शिक्षक राकेश ठाकुर को देते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों को न केवल शिक्षित किया बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी भरा।
गौरतलब है कि हरिपुरधार क्षेत्र से कुल 12 छात्रों ने इस वर्ष सैनिक स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिनमें से 3 विद्यार्थी सरकारी विद्यालयों से हैं।
इस अभूतपूर्व उपलब्धि से विद्यालय में खुशी की लहर है। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने इस सफलता को मिलकर मनाया।
यह उपलब्धि मां भगवती पब्लिक स्कूल को हरिपुरधार क्षेत्र का पहला ऐसा विद्यालय बनाती है, जहां से एक ही सत्र में 9 छात्रों ने सैनिक स्कूल की ऑल इंडिया लेवल की परीक्षा पास की है।