931 करोड़ रूपये की जिला ऋण योजना जारीः उपायुक्त

धर्मशाला: उपायुक्त कांगड़ा, आरएस गुप्ता ने आज यहां कांगड़ा जिला के लिए अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक द्धारा तैयार की गई वर्ष 2010-11 की 931 करोड़ रूपये की वार्षिक ऋण योजना जारी की।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की जिला ऋण योजना में गत वर्ष की अपेक्षा 30 प्रतिशत वृद्वि की गई है तथा इसमें कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने पर सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है तथा इस क्षेत्र में 378 करोड़ रूपये की राशि निर्धारित की गई है। जबकि लघु उद्योग क्षेत्र के लिए 131 करोड़ और अन्य प्राथमिक क्षेत्र के लिए 422 करोड़ रूपये की राशि निर्धारित की गई है।

उन्होनें गत वर्ष की इस ऋण योजना की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष के दौरान जिला में वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत प्राथमिक क्षेत्र में लगभग 776 करोड़ रूपये के ऋण प्रदान किए गए जिसमें कृषि क्षेत्र में 316 करोड़, लधु उद्योग क्षेत्र में 164 करोड़ व अन्य सेवा क्षेत्र में 236 करोड़ रूपये के ऋण शामिल हैं।

उपायुक्त ने जानकारी दी कि सरकार द्वारा किसानों के लिए कार्यान्वित की जा रही दूध गंगा योजना के कार्यन्वयन में जिला कांगड़ा को प्रदेश में प्रथमस्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बैंक अधिकारियों से आग्रह किया कि वह निर्धारित लक्ष्यों को त्रैमासिक के आधार पर अर्जित करें ताकि वर्ष के अन्त में लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अनावश्यक परिश्रम न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस ऋण योजना में बैंकों द्वारा स्वंय लक्ष्य निर्धारित किये जाते हैं और इन लक्ष्यों के पूरा करने में बैंकों को उदारतापूर्वक रवैया अपना चाहिए तथा पात्र व्यक्तियों को समय पर ऋण उपलब्ध करवाए ताकि इस ऋण योजना का लाभ सभी वर्गों को मिल सके।

श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए पंडित दीन दयाल किसान बागवान समृद्धि योजना पूरे प्रदेश में कार्यान्वित की गई है जिसमें सरकार द्धारा बीपीएल परिवारों को 90 प्रतिशत व सामान्य परिवारों को कुल परियोजना पर 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है जिसमें बैंकों को किसानों से वसूली करने में कोई कठिनाई नहीं आएगी। इसलिए बैंकों को सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए।

उपायुक्त ने बताया कि कांगड़ा जिला के दो हजार से अधिक आबादी वाले सात गांवों में शीघ्र ही बैंक सुविधा प्रदान की जाएगी ताकि लोगों को इन बैंकों के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।

मुख्य अग्रणी जिला प्रबन्धक रत्न सिंह रोहिल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए वार्षिक ऋण योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डा0 संदीप भटनागर, परियोजना अधिकारी डीआरडीए डा0 हरीश गज्जू, मण्डल प्रमुख पंजाब नेशनल बैंक, धर्मशाला पीआर राठी, जिला विकास प्रबन्धक नावार्ड देश राज, आरडीएम हिमाचल ग्रामीण बैंक सुधीर चौधरी के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।

Demo