हरिपुरधार के समीप दो युवकों के कब्जे से 941 ग्राम चरस बरामद

Photo of author

By Hills Post

श्री रेणुका जी: आज सुबह सुबह, जिला सिरमौर की SIU टीम द्वारा ने हरिपुरधार संगड़ाह मुख्य सड़क पर डोम का बाग के समीप दो युवकों से 941 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी युवक 21 वर्षीय इशान राणा पुत्र श्री भगत सिंह, निवासी गांव टिक्करी, डाकघर कोरग, तहसील संगड़ाह, जिला सिरमौर, हि.प्र. का रहने वाला तथा उसका साथी युवक 24 वर्षीय राहुल, पुत्र श्री बलबीर सिंह, निवासी ग्राम डागर डाकघर जरवा, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर, हि.प्र. का रहने वाले बताए जा रहे हैं। दोनों युवक मोटरसाइकिल नंबर। HP85-2169 पर सवार थे।

जिला सिरमौर की SIU टीम ने जब युवकों को तलाशी के लिए रोका तो उनके कब्जे से 941 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस थाना संगड़ाह में NDPS Act की धारा 20 और 29 के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस अब इस मामले कि आगामी छानबीन कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि युवक यह चरस कहां से ला रहे थे और इसकी सप्लाई कहां की जा रही थी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।