नाहन: आज 26 जनवरी की सुबह, जिला सिरमौर की SIU पुलिस टीम द्वारा, राजगढ़- हाब्बन सड़क पर फॉरेस्ट क्लोनी के समीप एक व्यक्ति से चरस बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी संदीप पुत्र श्री जसवंत सिंह निवासी गांव दोल रावता डा. हाब्बन , तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर के कब्जे से 980 ग्राम चरस की है।

इस मामले में पुलिस थाना राजगढ़ में NDPS अधिनियम की धारा 20 में FIR दर्ज की गई है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस विभाग ने जिला के सभी लोगों से सजग रहने की अपील की है, मादक पदार्थों के संबंध में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इससे सिरमौर और प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रहे अभियानों को और प्रभावी बनाया जा सकेगा।