नाहन : जिला मुख्यालय नाहन के आस्था स्पेशल स्कूल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से प्री होली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
आस्था स्पेशल स्कूल नाहन की प्रधानाचार्या रुचि कोटिया ने बताया कि आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से दिव्यांग बच्चों के लिए प्री होली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा इन विशेष बच्चों को हर त्यौहार पर ₹500 प्रत्येक बच्चे को और संस्थान को ₹5000 की राशि त्योहार मनाने के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार जताया।
उन्होंने बताया कि आस्था संस्था द्वारा हर त्यौहार इन बच्चों के साथ मनाया जाता है ताकि यह बच्चे अपने आप को समाज से अलग न समझे। उन्होंने कहा कि होली के आयोजन को लेकर दिव्यांग बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला है और बच्चे बेहद खुश नजर आ रहे है।