नाहन : विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने जानकारी दी कि जाबल बाग-कंडईवाला-त्रिलोकपुर सड़क परियोजना को सरकारी स्वीकृति प्राप्त हो गई है। यह सड़क 28 अगस्त 2023 को नाबार्ड द्वारा स्वीकृत की गई थी और अब इसे वन विभाग की मंजूरी (फॉरेस्ट क्लीयरेंस) भी मिल गई है। इस स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य में कोई बाधा नहीं रहेगी और जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा।
यह सड़क 12.5 किलोमीटर लंबी होगी और इसके निर्माण पर ₹7.43 करोड़ की लागत आएगी। इसमें से ₹3 करोड़ की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है। इस परियोजना से क्षेत्र की 11-12 पंचायतों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे नाहन के लिए आवागमन अधिक सुगम होगा और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
इसके अलावा, छह अन्य महत्वपूर्ण सड़कों की भी फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त हो चुकी है, जिनमें आदि बद्री-जली-बड़ो-कठाना-कुन स्कूल से दांडी पुल तक की सड़कें शामिल हैं। ये सड़कें क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाएंगी।
इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने कहा, “मेरी प्राथमिकता हमेशा से क्षेत्र के लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना रही है। सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की रीढ़ होती हैं। इस परियोजना से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक लोगों की पहुंच भी आसान होगी।”
उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र की जनता के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।