सोलन में अभिनय-2023 का शुभारंभ

Demo ---

सोलन: फिलफाट फोरम सोलन की ओर से 35 वीं आखिल भारतीय नृत्य नाटक एवं संगीत प्रतियोगिता शुभारंभ भाषा विभाग की ओर से कोठो में बनाए गए नये सभा गार में आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य  संदीप सचिव संजय अवस्थी ने दीप प्रज्ज्वलित कर के की, इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि एक स्वेच्छा संस्था द्वारा इतने लम्बे अरसे से इतने उच्च स्तर पर हर वर्ष आयोजन करवाना अपने आप में एक किर्तिमान है जिसके लिए संस्था  को हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से भारतीय लोक कला व संस्कृति को संरक्षण तो मिलता ही है साथ में राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को बढ़ावा मिलता है। 

solan act

इससे पहले संस्था के चेयरमैन विपुल गोयल ने संस्था की गतिविधियों व  इतिहास के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि  सरकार द्वारा कलाकारों, साहित्यकारों के लिए सोलन शहर के पास कोठों गाँव में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सभागार उपलब्ध करवाने के लिए सरकार का धन्यवाद किया। 

संस्था के अध्यक्ष विजय पुरी ने मुख्य अतिथि व सभागार में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों तथा बाहर से आए हुए प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि अभिनय-2023 में देश के विभिन्न प्रान्तों से आई   20 टीमों के लगभग 400 कलाकार भाग लेने जा रहे हैं। 

 सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत फोरम की ओर से प्रस्तुत वन्देमातरम् गान से की गई, उसके उपरान्त कल्ब की वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमारी सुनीता शर्मा की अगुवाई में कुछ बिछुड़े हुए कलाकारों एवं प्रियजनों के प्रति श्रृद्धांजलि प्रकट की गई। 

गैस्ट आईटम में सर्व प्रथम  एस. जे. डान्सिग जोन सोलन की ओर से पूजा नृत्य जिसका निर्देशन सोलन की प्रख्यात नृत्यांगना/कोरियोग्राफर शीतल ने किया इसके अलावा एमआरए  डी.ए.वी. स्कूल सोलन की ओर से मंडी का सुप्रसिद्ध लोक नृत्य लुड्डी प्रस्तुत किया गया। मंंच का संचालन मृदुला जौशी ने किया। इस अवसर पर सोलन नगरनिगम की मेयर श्रीमती पूनम ग्रोवर, पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद कुल राकेश पन्त, मुकेश शर्मा, जतिन साहनी, मुकेश गुप्ता, संजय भण्डारी, कविता ठाकुर, श्रीमती जयवन्ती, संजीव, मदन हिमाचली आदि मोजुद थे । 

आखिल भारतीय नृत्य व संगीत प्रतियोगिता के अन्तर्गत पहले दिन उडिशा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल से आई टीमों ने 8 समूह नृत्य, 11 एकल नृत्य के इलावा 8 गायन व 2 वाद्ययंत्र के प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया  ।

Demo ---