अभिविभा संस्था ने नाभा में गर्म कपड़े व कंबल वितरित किए

Photo of author

By संवाददाता

शिमला: आज अभिविभा संस्था ने नाभा में गर्म कपड़े व कंबल वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सूनिश शर्मा ने की, कार्यक्रम में अनिल भारद्वाज (हेडली) विषेश आमंत्रित अतिथी के रुप में उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम मेट लाइफ फाउंडेशन व नेशनल गूंज संस्था के सौजन्य से किया गया।

अभिविभा संस्था

गौरव शर्मा महासचिव अभिविभा सामाजिक संस्था ने बताया कि नाभा, फागली, टूटीकंडी व कनलोग के लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें लगभग 150 परिवारों को सर्दी के चलते कंबल व गर्म कपड़े वितरित किए गए। गौरव शर्मा ने कहा कि संस्था निरंतर सामाजिक गतिविधियों में विलीन रहती है और समय-समय पर गरीब परिवारों की मदत के लिए इस तरह के आयोजन करती रहती है।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि अनिल भारद्वाज (हेडली) ने संस्था का इस आयोजन के लिए धन्यवाद् प्रकट किया और कहा कि समाज में इस तरह की गतिविधियां होती रहनी चाहिए ताकी गरीब परिवारों को मदत मिलती रहे। कार्यक्रम में संजय ठाकुर, जगदीश कुमार, साहिल ठाकुर, योगेश कुमार, ललित शर्मा, प्रणय गुप्ता, दीपक ठाकुर व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। गौरव शर्मा ने सभी आए हुए लोगों का धन्यावाद किया।