ABVP नाहन इकाई ने जरूरतमंद छात्रों के लिए बुक बैंक का आयोजन किया

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) नाहन इकाई द्वारा आज SFS (Students for Seva) के अंतर्गत बुक बैंक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हर विषय की किताबें छात्रों के लिए उपलब्ध करवाई गईं।

ABVP की नाहन इकाई ने बताया कि इस बुक बैंक का उद्देश्य जरूरतमंद छात्रों को उनकी पढ़ाई में सहयोग देना है ताकि वे बिना आर्थिक बोझ के अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकें। परिषद हर साल इस प्रकार का बुक बैंक लगाती है और इसके माध्यम से बड़ी संख्या में विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं।

बुक बैंक का आयोजन

इस आयोजन में विशेष तौर पर छात्रों को मुफ्त में किताबें उपलब्ध करवाई गईं। छात्र अपनी कक्षा और विषय के अनुसार किताबें लेकर पढ़ाई कर सकते हैं। परिषद ने बताया कि यह बुक बैंक प्रदेश के हर जिले में आयोजित किया जाता है और इसी कड़ी में नाहन इकाई द्वारा भी यह आयोजन किया गया।

ABVP पदाधिकारियों ने बताया कि Student for Seva प्रकल्प का मकसद समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को पढ़ाई के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाना है। उन्होंने स्थानीय छात्रों से अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।