ABVP नाहन इकाई द्वारा सुनील उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Demo ---

नाहन : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) नाहन इकाई द्वारा “सेवार्थ विद्यार्थी” और “सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट” के माध्यम से स्व. सुनील उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. निशी जसवाल उपस्थित रहीं और विशिष्ट अतिथि के रूप में ABVP के प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

मुख्य अतिथि डॉ. निशी जसवाल ने रक्तदान के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो न केवल किसी की जान बचाता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। उन्होंने युवाओं से रक्तदान करने का आह्वान किया और बताया कि रक्तदान से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। रक्तदान को समाज सेवा का उत्कृष्ट माध्यम बताते हुए उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को इस महती कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि रक्त की आवश्यकता के समय किसी भी जरूरतमंद को इसका अभाव न हो।

abvp nahan

विशिष्ट अतिथि मनीष बिरसांटा जी ने स्व. सुनील उपाध्याय जी के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्व. सुनील उपाध्याय जी का जीवन समाज सेवा और निस्वार्थता का प्रतीक था। उनके आदर्श और उनके द्वारा दिखाया गया मार्ग आज भी हमें समाज व संगठन के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का बोध कराता है। मनीष जी ने युवाओं को उनके आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि समाज सेवा में योगदान देने के लिए युवाओं को हमेशा तत्पर रहना चाहिए।

इकाई अध्यक्ष कमल जी ने ABVP के उद्देश्यों और इसकी समाज सेवा में भूमिका पर चर्चा करते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद केवल शैक्षणिक सुधार के लिए ही नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए भी काम करता है। उन्होंने कहा कि “सेवार्थ विद्यार्थी” का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्गों तक मदद पहुंचाना है और परिषद के हर सदस्य को इसे आत्मीयता से निभाना चाहिए।

कार्यक्रम की सफलता के लिए इकाई मंत्री निखिल जी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, बल्कि युवाओं में समाज सेवा के प्रति समर्पण और संवेदनशीलता को बढ़ावा देना भी था। निखिल जी ने इस सफल आयोजन में योगदान देने वाले सभी स्वयंसेवकों की मेहनत को सराहा और भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी की उम्मीद जताई।

इस रक्तदान शिविर में 30 से अधिक रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया, जिनमें अधिकांश युवा थे और कई ने पहली बार रक्तदान किया। इस आयोजन ने समाज में रक्तदान के महत्व और आवश्यकता पर जागरूकता बढ़ाई और युवाओं में समाज सेवा के प्रति जोश भरने का कार्य किया।

इस अवसर पर सभी अतिथियों और आयोजकों ने भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक कार्यों में सहयोग करते रहने का संकल्प लिया। इस दौरान राष्ट्रीय कलामंच की प्रदेश संयोजिका शीतल शर्मा,नगर मंत्री ऋतुल शर्मा,शीतल ठाकुर,निखिल शर्मा,पल्लवी,पीयूष भिखटा,आकाश ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Demo ---