नाहन ABVP इकाई का धरना प्रदर्शन: रेप कांड के दोषियों को फांसी देने की मांग

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नाहन इकाई ने शनिवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए जघन्य रेप कांड के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस धरने का नेतृत्व ABVP के प्रदेश महामंत्री मनीष बिरसांटा ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए, उन्हें फांसी की सजा देने की पुरजोर मांग की।

प्रदर्शन के दौरान, ABVP के सदस्यों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और संबंधित अधिकारियों से त्वरित और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने की अपील की। ABVP ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों को कठोर सजा नहीं दी जाती, तो वे इस मुद्दे पर व्यापक और उग्र आंदोलन छेड़ने से पीछे नहीं हटेंगे।

धरने में पारस ठाकुर, कमल, स्वप्निल, निखिल सहित विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता भी शामिल हुए। ABVP ने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह के अमानवीय कृत्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और इस मामले में न्याय दिलाने के लिए वे अपने संघर्ष को जारी रखेंगे।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।