सोलन में ABVP का प्रदर्शन SPU का दायरा कम करने को लेकर विरोध

Photo of author

By संवाददाता

सोलन: सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (SPU) का दायरा कम करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इन दिनों विरोध प्रदर्शन कर रहा है | छात्र संगठन नाराज है कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी SPU के दायरे में पांच जिलों को घटाकर तीन जिलों तक कर दिया गया है | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का कहना है कि इसकी वजह से हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी पर अधिक बोझ पड़ेगा |

छात्र संगठन का मानना है कि इसके बाद हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की कार्यप्रणाली और अधिक धीमी हो जाएगी | सोलन कॉलेज में विरोध प्रदर्शन करते हुए ABVP ने मांग की है कि इस निर्णय को यदि जल्द ही बदला नही गया है तो छात्र संगठन विरोध प्रदर्शन को तेज करेगी और उग्र आंदोलन किया जाएगा |