सोलन: बाहरा विश्वविद्यालय के टेक्नो बिरसा 2024 में पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या में लोकप्रिय पहाड़ी गायक AC भारद्वाज ने पहाड़ी गाने पर सभी छात्र-छात्राओं को खूब नचाया।
बाहरा विश्व विद्यालय में चल रहे दो दिवसीय टेक्नो बिरसा 2024 में के प्रथम दिन का शुभारंभ कुलाधिपति गुरविंद्र सिंह बाहरा, कुलपति प्रोफेसर सतवीर सिंह सेहगल, डायरेक्टर जनरल R M भगत और रजिस्ट्रार विनीत कुमार ने दीप प्रजवलन कर किया।
इस कार्यक्रम में बाहरा विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा पहाड़ी नाटी, पंजाबी नृत्य, भांगड़ा, हरियाणवी सॉन्ग, नाटक, सोलो नृत्य, लाहुली गर्फी, किनौरी नाटी, चम्ब्याली नाटी, सुकेती नाटी इत्यादि सभी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिले। यह कार्यक्रम हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दो दिनों तक चलने वाला है। कुलाधिपति बाहरा विश्वविद्यालय गुरविंदर सिंह बाहरा ने सभी को सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु बधाई दी।