नाहन : पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर जामना गांव के बाजार में एक किराए की दुकान से तालाशी के दौरान देशी शराब की 54 पेटियां जिसमें 648 बोतलें बरामद की है। जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि आरोपी नीटू चौहान, निवासी गांव जामना, तहसील कमरऊ की बाजार में स्थित किराए की दुकान(स्टोर) में दबिश देकर वहां से देशी शराब की 54 पेटियां कब्जे में ली गई है।
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच जारी है।