रेणुका जी में 900 ग्राम चरस के साथ आरोपी धरा, मामला दर्ज

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पिछले कल पुलिस थाना रेणुका जी की पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी, जब उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बागथन बाईफरकेशन बेचड़ का बाग पर एक व्यक्ति नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त है। सूचना के आधार पर पुलिस ने शाम करीब 03:55 बजे उस स्थान पर नाका बंदी की।

नाका बंदी के दौरान पुलिस ने कृष्ण दत्त, निवासी गांव पैनकुफर, डाकघर जड़ोल टपरौली, राजगढ़, जिला सिरमौर को रोका। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 900 ग्राम चरस बरामद की गई।

पुलिस ने कृष्ण दत्त के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND&PS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने कृष्ण दत्त को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और उसे हिरासत में ले लिया गया। आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है।

Demo ---

आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां से आगे की न्यायिक प्रक्रिया तय की जाएगी। न्यायालय आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजने या न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दे सकता है, ताकि मामले की जांच आगे बढ़ सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।