मंडी: मंडी में चल राज्य स्तरीय एचपी स्टेट टेबल टैनिस रैंकिंग प्रतियोगिता में गुरुवार को अधिराज सिंह चौहान ने लड़कों के अंडर 11 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। 8 वर्षीय अधिराज सिंह चौहान कांगड़ा जिला का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। बता दें, अधिराज सिंह चौहान पूर्व में कांगड़ा के डीसी रहे और वर्तमान में केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव आइएएस अधिकारी रितेश चौहान के बेटे हैं। रितेश चौहान खुद भी टेबल टेनिस के बड़े खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने अपने समय में टेबल टैनिस में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
अधिराज सिंह चौहान ने गुरुवार सायं हुए फाइनल मुकाबले में सोलन के कंवर पठानिया को मात दी। पहले सैट में 8-11 से पिछड़ने के बाद अधिराज ने खेल में जबरदस्त वापसी की और शानदार खेल दिखाते हुए कंवर पठानिया को लगातार दो सैट में 11-5 और 13-11 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अंडर 11 आयु वर्ग में खेल रहे 8 वर्षीय अधिराज इस वर्ग में भाग लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाडि़यों में एक थे। उन्होंने खेल में अपने से बड़ी आयु के प्रतिभागियों को मात देकर फाइनल में जगह बनाई और मुकाबला जीत कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
बता दें, लाला पी.सी. आनंद मैमोरियल चैरीटेबल ट्रस्ट तथा जिला मंडी टैनिस संघ के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एचपी स्टेट टेबल टैनिस रैंकिंग प्रतियोगिता पड्डल स्थित टेबल टैनिस हॉल में 28 अप्रैल से आरंभ हुई है। 12 प्रतिस्पर्धाओं में खेली जा रही इस टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हिमाचल के विभिन्न जिलों से लगभग 170 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । प्रतियोगिता समापन 30 अप्रैल को होगा।