नाहन : सीमावर्ती राज्य में चुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रशासन अलर्ट

नाहन : सीमावर्ती जिला सिरमौर में चुनाव की तारीख नजदीक आते ही बॉर्डर एरिया पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया जा रहा है इसे लेकर जिला प्रशासन की पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक भी आयोजित हुई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि सीमावर्ती जिला में लोकसभा चुनाव के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जा रही है उन्होंने कहा कि हाल ही में पड़ोसी राज्य के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक हुई है जिसमें लोकसभा चुनाव के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई है।

electionmeeting

उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला के साथ तीन राज्यों की सीमाएं सटी हुई है ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से जिला काफी अहम हो जाता है। डीसी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की कोशिश है कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाया जा सके।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।