नाहन 4 फरवरी :खराब मौसम के बीच भारी बर्फ़बारी की संभावनाओं को देखते हुए सिरमौर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है वही इस बाबत पर्यटन महकमें को भी आवश्यकता निर्देश जारी कर आम लोगों व पर्यटकों से भी एहतियात करने की अपील की है डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि पर्यटन महकमें को निर्देश दिए गए हैं कि होटलों और होमस्टे मालिकों पर नजर रखे साथ ही इन्हें भी निर्देश दे की भारी-बर्फबारी के बीच कोई भी पर्यटक वेंचर आउट ना करें।
डीसी ने कहा कि खराब मौसम के बीच ऊंचाई वाले क्षेत्र में जाना बेहद जोखिम भरा रहता है और बर्फबारी से निकालना लोगों को मुश्किल हो जाता है ऐसे में सभी पर्यटकों और स्थानी लोगो को एतिहात बरतने की आवश्यकता है। सिरमौर जिला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुंच रहे है वहीं प्रशासन स्तिथि पर नजर रखे हुए है।