खराब मौसम की बीच प्रशासन ने जारी की एडवायजरी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन 4 फरवरी :खराब मौसम के बीच भारी बर्फ़बारी की संभावनाओं को देखते हुए सिरमौर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है वही इस बाबत पर्यटन महकमें को भी आवश्यकता निर्देश जारी कर आम लोगों व पर्यटकों से भी एहतियात करने की अपील की है डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि पर्यटन महकमें को निर्देश दिए गए हैं कि होटलों और होमस्टे मालिकों पर नजर रखे साथ ही इन्हें भी निर्देश दे की भारी-बर्फबारी के बीच कोई भी पर्यटक वेंचर आउट ना करें।

डीसी ने कहा कि खराब मौसम के बीच ऊंचाई वाले क्षेत्र में जाना बेहद जोखिम भरा रहता है और बर्फबारी से निकालना लोगों को मुश्किल हो जाता है ऐसे में सभी पर्यटकों और स्थानी लोगो को एतिहात बरतने की आवश्यकता है। सिरमौर जिला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुंच रहे है वहीं प्रशासन स्तिथि पर नजर रखे हुए है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।