नाहन : ऐतिहासिक बड़ा चौक बाजार लंबे समय से सीवरेज सिस्टम लीक होने की समस्या का सामना कर रहा है। इस समस्या के कारण नाली से निकलने वाला गंदा पानी बाजार में फैल जाता है, जिससे दुकानदारों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हिल्स पोस्ट मीडिया की खबर के बाद नगरपालिका और जल शक्ति विभाग ने तुरंत कार्रवाई की।
आज सुबह 8 बजे नगरपालिका की टीम मौके पर पहुंची और पाया कि यह समस्या पानी की पाइप में रुकावट के कारण हो रही है। पानी की पाइप और सीवरेज लाइन एक साथ होने की वजह से यह समस्या बार-बार उत्पन्न हो रही है।
इसके बाद दुकानदारों और नगरपालिका के वर्क सुपरवाइजर सुलेमान ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। जल शक्ति विभाग के सुपरवाइजर और जूनियर इंजीनियर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
मौके पर मौजूद टीम ने तुरंत सीवरेज और पानी की पाइप की मरम्मत शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक मरम्मत का काम जारी है। टीम ने फिलहाल अस्थायी रूप से समस्या का समाधान कर दिया है, लेकिन स्थायी समाधान के लिए योजना पर विचार किया जा रहा है।
बाजार के व्यापारियों ने बताया कि यह समस्या नई नहीं है। नगरपालिका इस नाली की मरम्मत कम से कम 10 बार करवा चुकी है, लेकिन हर बार नाली कुछ दिनों के भीतर फिर से टूट जाती है। व्यापारियों ने इस बार स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि उन्हें बार-बार होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल सके।
जल शक्ति विभाग के जूनियर इंजीनियर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पूरे नाहन शहर में पेयजल की नई लाइन बिछाई जाएगी। इसके बाद पानी की पाइप और सीवरेज लाइन की अलग-अलग व्यवस्था हो जाएगी, जिससे यह समस्या स्थायी रूप से खत्म हो जाएगी।
स्थायी समाधान की उम्मीद
व्यापारियों को उम्मीद है कि प्रशासन इस बार समस्या को गंभीरता से लेकर इसका स्थायी समाधान करेगा। बाजार की सफाई व्यवस्था को सुधारने और भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए संबंधित विभागों का समन्वय आवश्यक है। बड़ा चौक बाजार के व्यापारियों और स्थानीय जनता की निगाहें अब प्रशासन के वादों पर टिकी हैं।