नाहन की शान ऐतिहासिक दिल्ली गेट(लिटन मेमोरियल)की खूबसूरती को चार चांद लगाते इश्तिहार

Demo

नाहन : सन 1621 में स्थापित नाहन शहर की शान “लिटन मैमोरियल” इन दिनों इश्तिहारों की दुकान बना हुआ है जहाँ देखो वहां इश्तिहार। नाहन स्थित इस स्मारक को स्थानीय लोग लिटन मेमोरियल की अपेक्षा इसे दिल्ली गेट या फिर दिल्ली दरवाजा कहना ज्यादा पसंद करते हैं। पर इस दिल्ली गेट को शहर के कुछ लोगों ने इश्तिहार चिपका -चिपका कर इसको ख़राब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है इसकी दीवारों से पेंट और प्लास्टर भी उखड जा चुका है यही नहीं इसके आसपास आयुर्वेदिक कॉलेज और बड़ा चौक स्कूल की दीवारें भी पोस्टरों से सजी हुई हैं।

delhigate1

शहर के लोगों का कहना है कि इस हेरिटेज को संभालना नाहन के लोगों का काम है और जो लोग यह काम कर रहे हैं उनके खिलाफ नगरपालिका को कोई करवाई जरूर करनी चाहिए नहीं तो इस ऐतिहासिक दिल्ली गेट को खत्म होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। अतः यहाँ पोस्टर चिपकाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होना चाहिए। ताकि जो भी पर्यटक इस शहर में आएं वो इस ऐतिहासिक हैरिटेज भवन की सुंदरता का आनन्द उठायें ना कि इसको और नाहन के लोगों को तिरस्कार की नज़र से देखें |