आदर्श आचार संहिता के बाद इस योजना से हटाई गई CM सुक्‍खू और इंदिरा गांधी की फोटो

नाहन : लोकसभा चुनाव के कारण लगी आदर्श आचार संहिता का असर हिमाचल में भी दिखने लगा है। प्यारी बहना सुख-सम्मान योजना के आवेदन फॉर्म से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के फोटो हटा दिए गए हैं।

योजना के तहत 1500 रुपये की मासिक पेंशन देने का प्रविधान सरकार ने किया है। अब आचार संहिता लगने के बाद योजना के फॉर्म भरने पर असमंजस की स्थिति बन गई है , क्योंकि चुनाव आयोग ने 24 घंटे में सरकार के प्रचार संबंधित सामग्री को हटाने के आदेश दिए थे।

pyari bahan yojna form

जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने बतया फ़िलहाल अभी फॉर्म नहीं लिए जा रहे है। फॉर्म लेने हैं या नहीं लेने है इस बात का फैसला चुनाव आयोग से दिशा निर्देशों आने के बाद ही लिया जायेगा।

Demo ---

इसी बीच अुनसूचित जाति, ओबीसी अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम लोगों के सशक्तिकरण विभाग की ओर से फार्म में बदलाव कर दोनों नेताओं के फोटो हटाकर बिना फोटो का फॉर्म वेबसाइट पर लोड कर दिया है।लोग नया फॉर्म http://esomsa.hp.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।