नाहन : लोकसभा चुनाव के कारण लगी आदर्श आचार संहिता का असर हिमाचल में भी दिखने लगा है। प्यारी बहना सुख-सम्मान योजना के आवेदन फॉर्म से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के फोटो हटा दिए गए हैं।
योजना के तहत 1500 रुपये की मासिक पेंशन देने का प्रविधान सरकार ने किया है। अब आचार संहिता लगने के बाद योजना के फॉर्म भरने पर असमंजस की स्थिति बन गई है , क्योंकि चुनाव आयोग ने 24 घंटे में सरकार के प्रचार संबंधित सामग्री को हटाने के आदेश दिए थे।
जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने बतया फ़िलहाल अभी फॉर्म नहीं लिए जा रहे है। फॉर्म लेने हैं या नहीं लेने है इस बात का फैसला चुनाव आयोग से दिशा निर्देशों आने के बाद ही लिया जायेगा।
इसी बीच अुनसूचित जाति, ओबीसी अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम लोगों के सशक्तिकरण विभाग की ओर से फार्म में बदलाव कर दोनों नेताओं के फोटो हटाकर बिना फोटो का फॉर्म वेबसाइट पर लोड कर दिया है।लोग नया फॉर्म http://esomsa.hp.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।