अग्निवीर भर्ती ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित

शिमला : भारतीय थल सेना में 22 अप्रैल से 3 मई 2024 के बीच हुई कंप्यूटर आधारित सामान्य प्रवेश परीक्षा (ऑनलाइन CEE) के परिणाम भारतीय सेना की ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी कर दिया गया है I सभी उम्मीदवार अपना परिणाम ARO शिमला लिंक पर क्लिक कर पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं I

रिजल्ट पीडीएफ के रूप में प्रस्तुत किया गया हैं जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर हैं I यदि आपका रोल नंबर इस पीडीएफ में दिया गया हैं , तो इससे आप भर्ती के अगले चरण के लिए चयनित माने जाएंगे I

अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट से होकर गुजरना होता हैं I जिसके तहत उम्मीदवारों को 5 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ना होगा I इसके लिए कुल 60 अंक निर्धारित किए गए हैं I फिर उम्मीदवारों को 10 पुल – अप्स करने होंगे और इसके लिए 40 अंक निर्धारित किए गए हैं I

साथ ही में उम्मीदवारों को 9 फीट लम्बी छलांग (long Jump) और जिग – ज़ैग बैलेंस टेस्ट भी पास करना होगा I जो उम्मीदवार 1.6 किलोमीटर दौड़ को 5 मिनट 45 सेकंड के न्यूनतम समय पास करेंगे वही उम्मीदवार भर्ती रैली के अगले चरण के लिए चयनित होंगे I उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर चेक कर लें I

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।