नाहन बस अड्डे पर सफाई व्यवस्था चौपट, गंदगी के लगे ढेर

Demo ---

नाहन : बस अड्डा नाहन में इन दिनों सफाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमराई हुई है। अड्डा परिसर में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। यहां यात्रियों के लिए लगे पंखे की बड़ी – बड़ी पाइप बताती है कि इस बस अड्डे में भी कभी पंखे लगे थे। आलम यह है कि पूरे परिसर में केवल एक पंखा लगा है और वो भी चलता नहीं। इस भीषण गर्मी में बाहर से आने वाले यात्रियों को गर्मी में बैठकर बसों का इंतजार करना पड़ता है।

बस अड्डा परिसर में बनी बहुमंजिला पार्किंग इमारत की हालत भी बदहाल है। हाल ही में बनी यह बहुमंजिला पार्किंग में भी गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। हालत यह है कि यह इमारत नशेड़ियों का स्थायी अड्डा बन गई है।

bus stand nahan

मंगलवार को बस अड्डा परिसर नाहन में बनाए गए बस काउंटरों के साथ जगह-जगह कचरे के ढेर लगे रहे। इससे विभिन्न स्थानों की ओर जाने वाले यात्रियों को बसें लेने और उतरने में परेशानी हुई।

यात्रियों विकास , रामकुमार , साहिल और मनोज ने कहा कि बस अड्डा परिसर में गंदगी फैली रहती है। उन्होंने परिवहन निगम से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।

क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी नाहन राकेश कुमार ने बताया कि बस अड्डा नाहन में यात्रियों के लिए लगाए गए पंखे खराब हो गए थे। इसके लिए 10 नए पंखों की स्वीकृति मिल गयी है और जल्दी ही नए पंखे परिसर में लगा दिए जाएंगे। बस अड्डा परिसर में सफाई को लेकर भी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

Demo ---