देवीलाल की प्रतिमा उखाडऩा सरकार की नकारात्मक सोच – अजय चौटाला

सिरसा:  इनेलो ने हुड्डा सरकार द्वारा करनाल में चौधरी देवीलाल की प्रतिमा को उखाडऩे के प्रयासों व उसे पहुंचाए गए नुकसान की तीखी आलोचना करते हुए इसे सरकार की नकारात्मक सोच व असंवेदनशील रवैये का सूचक बताया। इनेलो के प्रधान महासचिव व डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला ने आज करनाल में प्रतिमास्थल का दौरा कर वहां की गई तोडफ़ोड़ को देश के महान स्वतन्त्रता सेनानियों का अपमान करने की कुचेष्टा बताते हुए इसे तुरन्त ठीक करवाए जाने की मांग की है तथा साथ ही उन्होंने नुकसान पहुंचाने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी तुरन्त कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।

अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जबसे प्रदेश में हुड्डा सरकार आई है तो मुख्यमन्त्री अपनी छोटी व ओछी राजनीतिक सोच के चलते आए दिन स्वतन्त्रता सेनानियों व महान देशभक्तों की प्रतिमाओं व उनके नाम पर बनी संस्थाओं से नाम व प्रतिमाएं हटाने के कुप्रयास करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार यह काम प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से एक षडय़ंत्र के तहत कर रही है जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले पानीपत ताप बिजली घर से ताऊ देवीलाल का नाम हटाने का प्रयास किया गया और फिर गुडग़ांव में भी चौधरी देवीलाल की आदमकद प्रतिमा को हाल से हटाकर कबाडख़ाने में डलवा दिया गया। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल का नाम देश के करोड़ों लोगों के दिलों पर लिखा हुआ है जिसे सरकार द्वारा अपनाए जा रहे ओछे हथकंडों से मिटाया नहीं जा सकता।