अजय सोलंकी ने कोलर में 38 लाख की विकास योजनाओं के शिलान्यास किए

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: सिरमौर की नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोलर पंचायत में आज नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने 38 लाख की विकास विकास योजनाओं के शिलान्यास किए। सोलंकी ने पहले 35 लाख की लागत से बनने वाले संपर्क मार्ग (राष्ट्रीय उच्च मार्ग न. 07 से वाया भद्रकाली मंदिर फॉरेस्ट चेक पोस्ट) कोलर तक का शिलान्यास किया तथा 3 लाख की लागत से विधायक निधि से बनने वाले सामुदायक भवन का भी शिलान्यास किया।

उन्होंने बताया कि हमारी सरकार नाहन क्षेत्र में विकास की कोई कमी नही छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि हमारा रोड़ नेटवर्क अच्छा होगा, तभी हमारा क्षेत्र प्रगति कर पाएगा। उन्होंनेकहा कि कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग का उत्थान हो रहा है।  इस अवसर पर उनके साथ प्रधान कोलर पंचायत शालिनी, कांग्रेस नेता सोहन राजपूत, रमेश देशराज, लबाना,  रोणकी राम, लाल सिंह, यशपाल के साथ-साथ स्थानीय कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।