विधायक अजय सोलंकी ने अनाथ बच्चों को खाना परोसा, समाज सेवा की दी अनोखी सीख

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : विधायक अजय सोलंकी ने आज नाहन के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित ट्रेड फेयर के दौरान पच्छाद तहसील के आदर्श बाल निकेतन के अनाथ बच्चों से विशेष मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने बच्चों की समस्याएं सुनीं और उनके साथ आत्मीयता से समय बिताया।

सोलंकी ने इन बच्चों को शहर के प्रसिद्ध “सिटी हार्ट” रेस्टोरेंट में लंच के लिए आमंत्रित किया। यहां उन्होंने स्वयं बच्चों को खाना परोसा और उनके साथ भोजन करते हुए उनके अनुभव साझा किए। यह क्षण बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और आत्मविश्वास लाने वाला साबित हुआ।

ajay solanki

इस मौके पर सोलंकी ने मुख्यमंत्री श्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की “सुख आश्रय योजना” की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अनाथ बच्चों के लिए हवाई यात्रा और फाइव-स्टार होटल में रहने जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री की नीतियों को गरीब और जरूरतमंदों के लिए अद्वितीय करार दिया।

--- Demo ---

विधायक ने इस अवसर पर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को दोहराते हुए कहा कि अनाथ बच्चों और जरूरतमंदों की सहायता करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे इन बच्चों के साथ समय बिताकर उन्हें प्यार और अपनापन दें।

सोलंकी ने अनाथ बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “यह मेरा उद्देश्य है कि इन बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो और मैं इसके लिए हर संभव कदम उठाऊंगा।”

यह पहल सोलंकी की संवेदनशीलता और समाज सेवा के प्रति उनकी निष्ठा को दर्शाती है, जो अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का काम करती है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।