शिमला: मूलतः बिलासपुर जिला की घुमारवीं तहसील के गेहरा ग्राम से संबंध रखने वाले 25 वर्षीय आकाश गौतम ने पास की UGC NET परीक्षा पास की है। आकाश गौतम ने कंप्यूटर विज्ञान में UGC NET परीक्षा उत्तीर्ण की है। आकाश गौतम ने अपनी 12वीं डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लक्कड़ बाज़ार, शिमला, हिमाचल प्रदेश से पूरी की और 92.6% अंक प्राप्त किये।
गौतम ने इसके बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से बीसीए और एमसीए की पढ़ाई प्रथम श्रेणी के साथ पूरी की है। वर्तमान में आकाश गौतम हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से PhD शोधकर्ता हैं। प्रोफेसर डॉ. अमरजीत सिंह, भौतिक विज्ञान के डीन और निदेशक यूआईटी, एचपीयू में आकाश गौतम का मार्गदर्शन कर रहे हैं । उनके पिता रतन चंद शर्मा एक सरकारी अधिकारी हैं जो सहायक निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। आकाश गौतम की माता एक गृहिणी और पूर्व समाचार रिपोर्टर हैं।
गौतम ने इससे पहले भारतीय एमएनसी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में काम किया है। वह पहले आकाश यूडीआईडी परियोजना के राज्य समन्वयक के रूप में हिमाचल प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के लिए भी काम कर चुके हैं।