AKM स्कूल ददाहू के 10 खिलाडी राष्ट्रीय नेटबॉल टूर्नामेंट में होंगे शामिल

Photo of author

By Hills Post

श्री रेणुका जी: मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित होने वाले अंडर-17 राष्ट्रीय नेटबॉल टूर्नामेंट में ददाहू के AKM पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 10 छात्र-छात्राएं भाग लेने जा रहे हैं। नेटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाले छात्रों में युवराज, समृद्ध, विनायक, दिव्यांश, सक्षम और पारुल शामिल हैं जबकि छात्राओं में रिद्धि, प्रिया, आरुषि और शिखा भाग ले रही हैं।

AKM स्कूल के के लिए गर्व का क्षण है, जब उसके विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों व कोच कृष्ण ठाकुर को शुभकामनाओं सहित रवाना किया। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अनुशासन, मेहनत और टीम भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी।

AKM स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया कि वे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।