ददाहू AKM स्कूल के पार्थ ठाकुर का चयन राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए

Photo of author

By Hills Post

श्री रेणुका जी: AKM सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहू के पार्थ ठाकुर का चयन राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए हुआ है। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले पार्थ ठाकुर का चयन अंडर -14 वर्ग की राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए हुआ है।

पार्थ ठाकुर का चयन हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी और जिला शिमला मे खेली गई राज्य स्तरीय अंडर -14 बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। पार्थ ठाकुर ने मंडी जिला के धर्मपुर में खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित लिया। अब राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की प्रतियोगिता दिल्ली में 9 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी।

राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट से पहले पार्थ ठाकुर 1 दिसंबर से 7 दिसंबर 2024 तक बिलासपुर में आयोजित होने वाले कोचिंग कैंप में भाग लेंगे। मूलतः सैनधार से संबंध रखने वाले पार्थ ठाकुर के पिता रविंद्र सिंह एक अध्यापक हैं और माता सावित्री देवी ग्रहणी है। पार्थ ठाकुर के राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में चयन के बाद से समूचे सैनधार क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है।

Demo ---

AKM स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेन्द ठाकुर ने पार्थ ठाकुर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पार्थ की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधत्व करेगा। उन्होंने पार्थ के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए समस्त स्कूल स्टाफ और छात्रों सहित पार्थ के माता-पिता को बधाई दी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।