ए.के.एम. हाई स्कूल ने हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Photo of author

By Hills Post

श्री रेणुका जी: ए.के.एम पब्लिक हाई स्कूल ददाहू में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दिवस पर स्कूल प्रांगण में विज्ञान प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिता और विज्ञान विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल में तीन समूह बनाकर बच्चों की यह सभी प्रतियोगिताए करवाई गई।

विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आदर्श, प्रगति, प्रियांशु, समृद्ध, आलोक,दिव्यांश, गुंजन, तमन्ना प्रथम रहे। दूसरे स्थान पर तीनों समूह से अंकुश, दर्शील, विनायक, चिराग, सुजल, अभिनव रहे। तीसरे स्थान पर शुभम, मोहित, मयंक, विनय, प्रज्ञा व हर्षित रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में तीनों समूह में पारस, अक्षिता, आयुषी प्रथम स्थान पर रहे | कल्पना, युवराज, अरनव दूसरे स्थान पर रहे जबकि प्रतीक, अर्शिया, चेतन, मयंक व अभिनव तीसरे स्थान पर रहे।

भाषण प्रतियोगिता में युक्ति विनायक प्रज्ञा प्रथम रहें मेनू का आलोक गुंजन दूसरे स्थान पर रहे विभूति ऋषभ तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा विद्यालय में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शिव पार्वती की झांकी भी सभी के आकर्षण का केंद्र रही।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।