एलिम्को निःशुल्क देगी सात लाख रुपये की राशि से अधिक के उपकरण

Photo of author

By पंकज जयसवाल

मंडी। जिला कल्याण अधिकारी मंडी समीर ने बताया कि दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए प्रथम चरण में मंडी के बिपाशा सदन में शिविर का आयोजन किया आयोजित किया गया। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा अधिकृत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) की टीम द्वारा 127 दिव्यांगों की जांच कर उनका पंजीकरण किया गया। एलिम्को की टीम द्वारा इस दौरान दिव्यांगों को 7,04,314 रुपये की राशि के उपकरणों की जरूरत का आकलन किया गया। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के शिविर में एलिम्को द्वारा दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व व्हील चेयर, हियरिंग एड, कैलिपर, छड़ी, सेंसर स्टीक्स सहित अन्य सहायक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 19 दिसम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में, 20 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरकाघाट में, 22 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करसोग में तथा 23 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहर में प्रथम चरण के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा अधिकृत  भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के माध्यम से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। इस दौरान एलिम्को की टीम द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग या सहायक उपकरण की आवश्यकता का आकलन किया जा रहा है।
उन्होंने दिव्यांगजनों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि  कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए दिव्यांग अपने साथ यूडीआईडी कार्ड अथवा दिव्यांगता प्रमाण पत्र जो कि 40 प्रतिशत से कम न हो, तहसीलदार या प्रधान ग्राम पंचायत द्वारा जारी वार्षिक आय प्रमाण पत्र जो कि 2 लाख 70 हजार रुपये तक हो, आधार या वोटर कार्ड और 2 पासपोर्ट आकार के फोटो साथ लाएं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।