सिरमौर के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले सभी संस्थान 30 और 31 मई को बंद रहेंगे

नाहन : हीट वेव और प्रचंड गर्मी के कारण स्कूली विद्यार्थियों को पेश आ रही समस्या के दृष्टिगत उपायुक्त सुमित खिमटा ने जिला सिरमौर के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले होने वाले स्कूलों को 30 मई और 31 मई तक बंद करने का आदेश दिया जाए।

उपायुक्त सुमित खिमटा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिला सिरमौर में तीव्र गर्मी की लहरों के कारण सभी सरकारी/निजी/प्ले स्कूल तथा आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे ताकि छात्रों में गर्मी से संबंधित बीमारियों को रोका जा सके।

una school closed

उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि उप निदेशक, उच्च/प्राथमिक शिक्षा, जिला सिरमौर, तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिरमौर, से अनुरोध प्राप्त हुए कि तीव्र हीट वेव के तहत ग्रीष्मकालीन बंद होने वाले स्कूलों को तक बंद करने का आदेश दिया जाए।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।