अमन और आरोही बने आदर्श मोनाल इको क्लब के अध्यक्ष

नाहन : स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल में विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति संरक्षण और सदभाव की भावना जागृत करने के लिए वर्तमान शिक्षा सत्र के लिए विद्यालय की इको क्लब के वार्षिक चुनाव सम्पनं हुए । विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षाविद के के चन्दोला के अनुसार आज विद्यालय में आदर्श मोनाल इको क्लब की वार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव सम्पनं हुए जिसमें आरोही और अमन कुमार को क्रमश: छात्रा और छात्र इकाई का अध्यक्ष चुना गया जबकि सिमरन और आर्यान शर्मा को क्लब का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया ।

avn school nahan

इसी प्रकार मन्नत सभरवाल ,और सनिग्धा यादव को महासचिव का पदभार सौंपा गया । इसी क्रम में मितिशा ,अंशिका,अरनव शर्मा ,प्रनव ,हर्षिता,रुद्र ,परिक्षित ,तनिष्का ,देवांस ,ऊर्वशी और अदिति को कक्षा प्रतिनिधि चुना गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य के के चन्दोला के अनुसार श्रीकांत प्रसाद , मौ क्युम और राजेश कुमार को क्लब का प्रभारी नियुक्त किया गया । उनके अनुसार सन 2001 से वर्तमान सत्र तक आदर्श मोनाल इको क्लब द्वारा सम्पादित कार्य जैसे पर्यावरण संरक्षण की सीख , प्राचीन जल श्रोतों का संरक्षण ,जनजागरुकता कार्यक्रम , संगोष्ठियां , रैलियां ,पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित प्रदर्शनियां और भाषण ,चित्रकला ,नारा लेखन ,वाद विवाद , एकांकी जैसे कार्यकर्मों में जहां एक ओर विद्यार्थियों को जागरुक बनाया गया वहीं समाज ,सामाजिक संस्थाओं और सरकार से आदर्श मोनाल इको क्लब खूब प्रसंशा मिली ।