नाहन: कारमल स्कूल में अमेजिंग पार्क, बच्चों ने झूलों और फुहारों में की मस्ती

नाहन : कारमल कान्वेंट स्कूल में आज एक विशेष कार्यक्रम “अमेजिंग पार्क” का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी से लेकर दूसरी कक्षा तक के नन्हे विद्यार्थियों ने जमकर आनंद लिया। इस मनोरंजक आयोजन में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, स्लाइड्स और खेल गतिविधियाँ लगाई गई थीं, जिन पर बच्चों ने भरपूर मस्ती की।

कार्यक्रम की सबसे खास और आकर्षण का केंद्र रहा वाटर पार्क, जहां बच्चों ने गर्मी के इस मौसम में पानी की फुहारों और स्लाइड्स में खूब धमाल मचाया। ठंडे पानी की बौछारों ने नन्हे छात्रों के चेहरों पर मुस्कान ला दी और पूरे परिसर में एक उल्लासपूर्ण वातावरण बन गया।

इस आयोजन में स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मिरांडा, सिस्टर उदय, शारीरिक शिक्षक गुलशन अहमद और अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी स्टाफ ने न केवल बच्चों की देखरेख की बल्कि स्वयं भी झूलों की सवारी कर बच्चों के साथ खुशी साझा की।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को शैक्षणिक वातावरण से बाहर निकलकर मस्ती और मनोरंजन के माध्यम से तनावमुक्त करना था। स्कूल प्रबंधन की यह पहल बच्चों और अभिभावकों दोनों को खूब पसंद आई।

अंत में सिस्टर मिरांडा ने सभी बच्चों और शिक्षकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन आगे भी जारी रहेंगे ताकि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मनोरंजन को भी उचित स्थान मिल सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।