संवाददाता

नाहन के अंबेडकर पार्क में मनाई गई अंबेडकर की पुण्यतिथि 

Demo ---

नाहन: शहर के अंबेडकर पार्क में मंगलवार को डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान युवा क्लब के सदस्यों ने डॉ. भीमराव  अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर युवा विकास क्लब के सदस्य बिंदु राम जी और सोनू कुमार ने डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर  अपने विचार रखे। उन्होंने युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताएं सद मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने गरीब लोगों और पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करने की अपील की।

Ambedkar nhn

इस अवसर पर उपस्थित युवा विकास क्लब के अध्यक्ष हरीश कल्याण ने भी अपने विचार रखे और सभी का आभार जताया। इस मौके पर श्याम लाल चनालिया, नीरज, अनिल, राजेश, जुगनू,मनोज, सोनी, आशीष टोनी, सोनू, साहिल, अकाश, नवदीप, सूरज रमन,बागेश, राजेश पावा,दीपक,परवीन, मयंक, काली, शालू,अभिषेक, अजय मौजूद रहे।

Demo ---