अन्हेच स्कूल ने मनाया पर्यावरण दिवस

Photo of author

By संवाददाता

सोलन:  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कसौली उपमंडल के राजकीय उच्च पाठशाला अन्हेच में पर्यावरण दिवस मनाया गया। 25 मई से 5 जून तक भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला ,प्रश्नोत्तरी एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया । 5 जून को मुख्याध्यापक  निशीकांत के नेतृत्व में विजय कुमार, मिल्खी राम, मनोहर लाल, मुनीलाल, राधिका शर्मा ,सीमा कांटा , रंजना कुमारी , कला देवी और छात्रों ने रैली निकाली जिसको पंचायत कार्यालय में प्रधान मोहनलाल ने संबोधित किया।

मुख्याध्यापक निशी कांत  ने मिशन लाइफ के बारे में छात्रों और एकत्रित जनसमूह को जागरूक किया । सभी ने ग्राम पंचायत अन्हेच  के प्रांगण में हिंदी एवं अंग्रेजी में पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ ग्रहण की। अल्पाहार के बाद सभी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।