पावंटा साहिब के अनिल कुमार शर्मा थाईलैंड में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : “द प्लैनेट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस” के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार शर्मा को 8 फरवरी 2025 को बैंकॉक में आयोजित इंडो-थाई अचीवर्स समिट 2025 के दौरान ‘भारत गौरव अवार्ड’, गोल्ड मेडल और Appreciation सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें शिक्षा, स्टार्टअप, कौशल विकास, उद्यमिता और सामाजिक कार्यों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।

यह सम्मान कॉमर्स एंड इंडस्ट्री फोरम एवं एसोसिएशन फॉर इकोनॉमिक ग्रोथ के इंटरनेशनल सेमिनार में प्रदान किया गया, जिसमें उन भारतीयों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने कार्यों से समाज में नई पहचान बनाई है। इस भव्य समारोह में थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की। इस अवसर पर पॉल पोरंथेप नरूला, अमनदीप सिंह, जोनाथन सी. नोवेल, डॉ. दिनेश पांडे समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने इस सम्मान को प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता के माध्यम से हम युवाओं को सशक्त बना सकते हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान कर सकते हैं। मेरा संकल्प है कि मैं इस क्षेत्र में निरंतर नवाचार और प्रभावी बदलाव लाता रहूँ।”

डॉ. शर्मा इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। उनके सहयोगियों, विद्यार्थियों और प्रशंसकों ने इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उनका मानना है कि डॉ. शर्मा का योगदान न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर शिक्षा और उद्यमिता को नई दिशा दे रहा है।

इस सम्मान के साथ ही डॉ. शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि समर्पण और निरंतर प्रयास से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। उनके नेतृत्व में “द प्लैनेट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस” ने शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छुआ है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।