नाहन में अंजुमन इस्लामिया ने पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का दिया संदेश

नाहन : अंजुमन इस्लामिया ने आज नाहन शहर के चिढांवाली में पर्यावरण को बचाने का अभियान चलाया गया और इसी कड़ी में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में नीम व तुहनी के 105 पौधे लगाए । अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष बॉबी अहमद ने बताया कि इस कड़ी में सौ पेड़ और लगाए जाने है।

anujman islamia nahan

उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली पीढियों को बचाने तथा खुली हवा में सांस लेने के लिए एक पौधा लगाए। तभी प्रकृति भी हमारा ख्याल रखेगी। इस मौके पर सलीम अहमद,इस्लाम खान,मोबिन,इकबाल शेख,इम्तियाज मिर्जा,मोहम्मद रफी,तेहसीन मिर्जा,इमरान खान,मोहम्मद कैफ ,धोनी,आरिफ अंसारी,नावेद सय्यद ने भाग लिया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।