नाहन : अंजुमन इस्लामिया ने आज नाहन शहर के चिढांवाली में पर्यावरण को बचाने का अभियान चलाया गया और इसी कड़ी में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में नीम व तुहनी के 105 पौधे लगाए । अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष बॉबी अहमद ने बताया कि इस कड़ी में सौ पेड़ और लगाए जाने है।
उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली पीढियों को बचाने तथा खुली हवा में सांस लेने के लिए एक पौधा लगाए। तभी प्रकृति भी हमारा ख्याल रखेगी। इस मौके पर सलीम अहमद,इस्लाम खान,मोबिन,इकबाल शेख,इम्तियाज मिर्जा,मोहम्मद रफी,तेहसीन मिर्जा,इमरान खान,मोहम्मद कैफ ,धोनी,आरिफ अंसारी,नावेद सय्यद ने भाग लिया।