राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वार्षिक उत्सव में नाटी की धूम

नाहन : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन में आज वार्षिक उत्सव बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री अजय सोलंकी जी ने शिरकत की व विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा उपनिदेशक जिला सिरमौर श्री करमचंद जी थे। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ० आशिमा राघव और स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सदस्यों तथा विद्यालय परिवार ने स्थानीय विधायक का स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम आरंभ हुआ। छात्रों द्वारा स्वागत गीत व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

girls school nahan

स्कूली छात्रों द्वारा कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कक्षा नवमी की छात्राओं द्वारा बुमरो बुमरो गाने पर आकर्षक नृत्य पेश किया गया। नई सुबह का आगाज देश में समूह गान को कक्षा ग्यारहवीं बारवीं की छात्रों ने प्रस्तुत किया व मोनिका की एकल एकांकी भी आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य अतिथि ने मेधावी तथा विभिन्न क्षेत्रों में वशिष्ठ प्रतिभा वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। जिसमें बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 10वीं में तानिया मोहिदा, 12वीं कक्षा कला में तनीषा नेगी और वाणिज्य में स्नेहा सैनी व विज्ञान में मोनिका को प्रथम स्थान प्राप्त करने में सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही हिमाचल सरकार द्वारा 10वीं व 12वीं कक्षा के अव्वल विद्यार्थियों को टैब स्थानीय विधायक व शिक्षक निर्देशक द्वारा दिए गए। जब्बल का बाग व राजकीय कन्या विद्यालय माध्यमिक पाठशाला नाहन की छात्राओं को यह टैब वितरित किए गए। मंच से विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर आशिमा राघव ने सन 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। जिसमें इस सत्र की विद्यालय की उपलब्धियां के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण सिरमौरी नाटी रही। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य, अभिभावक गण व् अन्य गणमान्य वयक्ति मौजूद रहे।

Demo