नाहन: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एवीएन स्कूल का वार्षिक समारोह संपन्न

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : स्थानीय एवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह समारोह विद्यालय के सेकेंडरी प्रभाग का था, जिसमें पिछले दो शैक्षणिक सत्रों के दौरान शैक्षणिक और सह-पाठ्य सहगामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

समारोह की मुख्य अतिथि प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओएसडी डॉ. अनुपम गुप्ता थीं। उनके साथ विशिष्ट अतिथियों के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी महिमा दत्त और प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीक्षक विनय सेमवाल मौजूद रहे। विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य श्री के. के. चंदोला और उनकी पत्नी श्रीमती प्रतिभा चंदोला ने मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ट अतिथियों का शॉल और टोपी पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।

avn school nahan

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना से हुई। जमा एक की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य के रूप में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद प्रधानाचार्य श्री के. के. चंदोला ने विद्यालय की द्विवार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस रिपोर्ट में उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अकादमिक, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में हासिल की गई उपलब्धियों का विशेष उल्लेख किया।

Demo ---

विद्यार्थियों ने समारोह को और खास बनाने के लिए कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इनमें हिमाचली नाटी, देशभक्ति नाटक, राजस्थानी लोक नृत्य, पंजाबी गिद्धा, नेपाली सामूहिक लोक नृत्य, शास्त्रीय संगीत पर आधारित एकल नृत्य, और मराठी नृत्य शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने भारत की सांस्कृतिक विविधता और एकता को प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जमा दो की परीक्षाओं में सम्मानजनक स्थान और मेरिट प्राप्त करने वाले दिव्यांश अग्रवाल, माधव लोहिया, कृपनीत कौर, आस्था सिंघल और इना शर्मा को ₹15,000 की नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं, दसवीं कक्षा में हिमाचल प्रदेश में मेरिट प्राप्त करने वाली अनिका ठाकुर को ₹10,000 की नकद राशि और ट्रॉफी दी गई।

इस कार्यक्रम में श्रीमती प्रतिभा चंदोला, रानी संगीता सिंह, डॉ. नवीन गुप्ता, डॉ. श्वेता गुप्ता, अमन सभरवाल, डॉ. मनवीत सभरवाल और विद्यालय के अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम के आयोजन में अपना सहयोग दिया।

समारोह का समापन प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों, अभिभावकों और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।