नाहन: डॉ. वाई.एस. परमार महाविद्यालय में वार्षिक समारोह आयोजित

नाहन : हिमाचल प्रदेश के सबसे पुराने महाविद्यालयों में से एक, डॉ. वाई.एस. परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नाहन के कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक, खेलकूद और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। विधायक अजय सोलंकी ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है और कुल पुरस्कारों में से 90 प्रतिशत छात्राओं ने हासिल किए हैं। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय की बेटियों को विशेष रूप से बधाई दी।

विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि दूर-दराज से आने वाली छात्राओं को बेहतर सुविधा देने के लिए महाविद्यालय में गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है। इस हॉस्टल में 120 छात्राओं के रहने की व्यवस्था होगी और इसके निर्माण पर करोड़ों रुपये की लागत आएगी।

Demo ---

महाविद्यालय की ओर से ऑडिटोरियम की मांग को स्वीकार करते हुए विधायक ने कहा कि इसके निर्माण के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की जाएगी। साथ ही, महाविद्यालय में खेल मैदान न होने की समस्या को भी जल्द हल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खेल मैदान के लिए आवश्यक जमीन की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और निदेशक शहरी विकास को इस संबंध में पत्र भेजा गया है।

समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य और स्टाफ ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नाहन कॉलेज का यह वार्षिक समारोह छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहा और आगामी वर्षों में संस्थान को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।