नाहन: राजकीय उच्च विद्यालय कांसर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम रतन और विशिष्ट अतिथि उमेश शर्मा व राम लाल रहे। समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
विद्यालय के कार्यकारी मुख्याध्यापक किशोर शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय और विद्यार्थियों की उपलब्धियों का वर्णन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने पहाड़ी नाटी, हरियाणवी, राजस्थानी, देशभक्ति गीतों और पंजाबी नृत्यों के साथ लघु नाटिका और समूह गान प्रस्तुत किए, जिन्हें अभिभावकों और अतिथियों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक और खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कक्षा 10वीं में सुदिति शर्मा ने प्रथम, राखी देवी ने द्वितीय और अनीश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9वीं में लविश नेगी प्रथम, सिमरन द्वितीय और सोनिका तोमर तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह, कक्षा 8वीं में कोमल देवी प्रथम, ज्योति द्वितीय और कृष नेगी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 7वीं में गुंजन प्रथम, अक्षरा शर्मा द्वितीय और आरती देवी तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि कक्षा 6वीं में हिमांशु प्रथम, निवेश चौहान द्वितीय और योगेश तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नरेश शर्मा (CHT), संदीप शर्मा, अनिल शर्मा, कल्पना देवी, नेहा शर्मा, बबिजा शर्मा, ललिता कुमारी, राजेंद्र सिंह, बलशेर सिंह, सरला शर्मा, मंजू देवी, सुरेश कुमार और कमलेश देवी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।