नाहन : सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल, नाहन में विद्यालय प्रांगण में धूमधाम से वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बी.पी. स्कूल सोसाइटी के अध्यक्ष प्रमोद चौहान तथा विद्यालय सचिव प्रवीण चौहान उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
समारोह की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं एवं अध्यापिकाओं द्वारा मुख्य अतिथियों व सभी आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत के साथ हुई। सभी अतिथियों का बैज लगाकर सम्मान किया गया। इसके बाद कार्यक्रम के औपचारिक हिस्से के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि महोदय ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया। विद्यालय में वर्षभर शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अनुशासन और मेहनत ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्रों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने तथा अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।