राजकीय उच्च पाठशाला घगेड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

Demo ---

नाहन :राजकीय उच्च पाठशाला घगेड़ा में 2 जनवरी को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ग्राम पंचायत धगेड़ा के पूर्व प्रधान व सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुरेंद्र सिंह ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा-निवृत्त मुख्य शिक्षक श्री वीरेंद्र ठाकुर का विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थियों व अभिभावकों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में प्राथमिक व उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ हिमाचली तथा पंजाबी नृत्य की दर्शकों ने खूब तारीफ की। छात्र  सुमित, अमित, सौरभ, अभय आदि ने एक हास्य नाटिका पेश कर दर्शकों को लोट-पोट कर दिया। प्राथमिक विद्यालय की नन्ही छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य की भी दर्शकों ने भरपूर सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा तैयार किये गए विज्ञान व गणित के विभिन्न माॅडल्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

school

विद्यालय में कार्यरत अध्यापक श्री गोविंद शर्मा शास्त्री द्वारा सभी अतिथियों, एस एम सी सदस्यों व अभिभावकों का स्वागत करने के उपरांत मुख्य अध्यापिका श्रीमती सीता कश्यप द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई जिसमें उन्होंने बीते सत्र की सभी गतिविधियों व उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उसके उपरांत मुख्यातिथि द्वारा शैक्षणिक तथा खेल गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, स्मृति चिन्ह व ट्रॉफी इत्यादि देकर पुरस्कृत किया गया। इस सत्र में दसवीं कक्षा की छात्रा प्रियंका को बेस्ट गर्ल तथा दसवीं कक्षा के ही छात्र अंकित को बेस्ट ब्वॉय के खिताब से नवाजा गया। बेस्ट हाउस की ट्रॉफी इस बार आजाद हाउस के नाम रही। मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों को खेलकूद व पढ़ाई की तरफ अधिक से अधिक ध्यान देने व नशे जैसी बुरी चीजों से दूर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय विद्यालय के गणित के अध्यापक जाने-माने गायक व मंच संचालक श्री अनिल शर्मा द्वारा किया गया। अंत में विद्यालय में कार्यरत कला अध्यापक दीप राज विश्वास द्वारा कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का पूरा स्टाफ,   प्राथमिक विद्यालय के मुख्य शिक्षक श्री रमेश चंद शर्मा, एसएमसी प्रधान श्रीमती ऊषा ठाकुर सहित सभी सदस्यगण, अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।